कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक
श्री संजय गुप्ता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे की अध्यक्षता में कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक दिनांक 10 नवंबर 2016 को कटरा, जम्मू में संपन्न हुई, जिसमे कोंकण रेलवे के अन्य अधिकारियो के साथ -साथ कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य श्री विनायक राउत, माननीय सांसद तथा सदस्य श्री आशीष एस पेडनेकर, श्री विजय केनवडेकर श्री जी. एस मोराजकर, श्री जी जी मोहनदास प्रभु, श्री इ. एम. बालन, श्री श्रीकांत के भट्ट, श्री अलिमिया काजी, श्रीमती वर्षा पै राईकर ने भाग लिया। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने यूएसबीआरएल परियोजना के अन्तर्गत चिनाब पुल के कार्यस्थल का दौरा किया। इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है, जो कि निर्माण के बाद दुनिया में सबसे ऊँचा रेलवे पुल होगा।