स्थानकों का उन्नयन (INP,SAPE,VRLI और KKW स्थानक भवन का उन्नयन)

Upgradation of Stations (INP,SAPE,VRLI & upgradation of Kankavali station building )

 माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु के सक्षम नेतृत्व में  कोकण क्षेत्र के उत्थान के लिए  उठाए गए विभिन्न क़दमों द्वारा  कोंकण रेलवे  यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की सुविधा दी है, जिस वजह से यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने में मदद होगी । माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री द्वारा शुरू किए गए उन उपायों में केआरसीएल लाइन मार्ग ,विद्युतीकरण, अतिरिक्त ग्यारह नए स्थानकों का निर्माण के साथ ही क्षमता वृद्धि तथा सुधार भी शामिल है। अब रायगढ़ जिले के इंदापुर, सापेवामने और रत्नागिरी जिले के वेरावली  इन हॉल्ट स्थानकों पर माननीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु जी  के करकमलों द्वारा उन्नयन के लिए आधारशिला रखी जाएगीI इस क्रॉसिंग स्थानक को  हॉल्ट स्थानक में  रूपांतरण किये जाने से कोंकण रेलवे मार्ग पर और संम्पूर्ण परिचालन में सुधार होगा।

रायगड जिले में के. एम. 23.86 में कोलाड और माणगांव स्थानकों के बीच स्थित इंदापुर रोड हॉल्ट स्टेशन का निर्माण 14.58 करोड़ रूपये की कुल लागत पर एक पूर्ण क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में किया जाएगा। सापेवामने हाल्ट स्टेशन, रायगढ़ जिले के के एम 55.00 पर वीर और करंजदी स्टेशनों के बीच स्थित है और इसे 13.64 करोड़ रूपये की कुल लागत पर एक पूर्ण क्रॉसिंग  स्थानक के रूप में बनाया जाएगा। रत्नागिरि जिले के के एम 245.23 में आडवली और विलवडे स्थानकों के बीच स्थित वेरावली हॉल्ट स्थानक , इसे 15.03 करोड़ रूपये की कुल लागत पर एक पूर्ण क्रॉसिंग  स्थानक के रूप में बनाया जाएगा।इन   सुधार किए गए स्थानकों को विभिन्न आधुनिक सुविधाओं जैसे कि इंतजार हॉल, वर्तमान टिकट बुकिंग काउंटर, कवर प्लेटफार्म आश्रय आदि के साथ प्रदान किया जाएगा।

माननीय रेलमंत्री , श्री सुरेश प्रभु जी की  पहल से कणकवली और उसके आसपास के यात्रियों को  सुविधा प्रदान करने के लिए, अतिरिक्त यात्री सुविधाओं के साथ कणकवली स्थानक के उन्नत स्टेशन भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

कोंकण रेलवे हमेशा अपने यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने में विश्वास रखता है।


                                                                     
                                                                

L. K. Verma
Chief Public Relations Officer,