माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई

HON'BLE MINISTER FOR RAILWAYS SHRI SURESH PRABHU LAYS THE FOUNDATION STONE FOR UPGRADING SAPE WAMNE HALT STATION INTO A CROSSING STATION WITH BETTER PASSENGER AMENITIES

रायगड जिले में सापे वामने स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई। 
रायगड जिले में सापे वामने हॉल्ट स्टेशन, कोंकण रेलवे के वीर और करंजाडी स्टेशनों के बीच कि.मी. 55.00 पर स्थित है और क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में इसका निर्माण कार्य 13.64 करोड़ रूपए की कुल लागत में किया जाएगा। अपग्रेडेड सापे वामने स्टेशन में विभिन्न अतिरिक्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी जैसे प्रतीक्षालय, करंट टिकट बुकिंग काउंटर, कवर किए हुए प्लेटफॉर्म शेल्टर आदि जो वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं। वीर और करंजाडी स्टेशनों के बीच 15.91 कि.मी. का ब्लॉक सेक्शन दो भागों में विभाजित होने पर कोंकण रेलवे के परिचालन और थ्रूपुट में भी सुधार होगा।    
कोंकण रेलवे सदैव अपने यात्रियों के आरामदायी और सुरक्षित यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने में विश्वास रखती है।

 

(L.K. Verma)
Chief Public Relations Officer