माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा अपग्रेडेड कणकवली स्टेशन भवन का उद्घाटन
माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी के कुशल नेतृत्व में यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कोंकण रेलवे पर अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करके कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल किए गए हैं।
माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी ने कणकवली और इसके आस-पास के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त यात्री सुविधाओं के साथ अपग्रेडेड कणकवली स्टेशन भवन का उद्घाटन किया जिसमें अतिरिक्त लूप लाइन, प्लैटफॉर्म नं.1 को बढ़ाने, एस्कलेटर और टिकट खिड़की के प्रावधान सहित प्लैटफॉर्म की ओर जाने के लिए नए प्रवेश के साथ स्टेशन भवन का विस्तार, 20 कंक्रीट बेंचेस के साथ प्लैटफॉर्म पर 03 मोड्युलर शेल्टर, प्लैटफॉर्म नं. 1 कI खुले क्षेत्र के लिए इंटरलॉकिंग पेवर के साथ-साथ कणकवली स्टेशन पहुंचने के लिए नई सड़क आदि कार्य शामिल हैं; जिसकी अनुमानित लागत 10.5 करोड़ रूपए है।
कोंकण रेलवे सदैव अपने यात्रियों के आरामदायी और सुरक्षित यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने में विश्वास रखती है।