कोंकण रेलवे मार्ग पर अतिरिक्त शीतकालीन विशेष रेलगाड़ियों को चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
उत्तर रेलवे के समन्वय से शीतकालीन सत्र के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान मे रखते हुए गर्मी को हल करने के लिए ह. निजामुद्दीन-मडगांव- ह. निजामुद्दीन के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ियों की सेवाओं का विवरण निम्नानुसार है: -
गाड़ी संख्या 04410/04409 ह.निजामुद्दीन- मडगाँव – ह. निजामुद्दीन (साप्ताहिक) वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी : -
गाड़ी संख्या 04410 ह.निजामुद्दीन- मडगाँव (साप्ताहिक) वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी यह गाड़ी ह निजामुद्दीन से दोपहर 15:35बजे को प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19.20 बजे मडगाँव पहुंचेगीI यह गाड़ी (गुरुवार) 29 दिसंबर, 2016, 5 और 12 जनवरी, 2017 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 04409 मडगाँव – ह. निजामुद्दीन (साप्ताहिक) वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11:00 सुबह बजे मडगाँव से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 16:55 बजे ह. निजामुद्दीन पहुंचेगीI
यह गाड़ी 1जनवरी 2017 (रविवार), 7 और 14 जनवरी 2017 (शनिवार) के दौरान चलाई जाएगीI यह गाड़ी कोटा,रतलाम,वडोदरा,सूरत,वसई रोड,पनवेल, रोहा,चिपलून,रत्नागिरी और कुडाल इन स्थानको पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 16 डिब्बे होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओ का लाभ उठायेI