दिनांक 20/12/2016 को जारी प्रेस में विज्ञप्ति के संदर्भ में शुद्धि पत्र
दिनांक 20/12/2016 को जारी प्रेस में विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 09009/ 09010 मुंबई सेंट्रल- मंगलुरु जंक्शन- मुंबई सेंट्रल (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी को क्रिसमस समारोह के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष किराये पर विशेष गाड़ी के रूप में चलाई जाने के बारे निर्णय लिया गया हैI
दिनांक 20/12/2016 इस विज्ञप्ति में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यह सूचीत किया जाता है कि गाड़ी संख्या 09010 मंगलुरु जंक्शन-मुंबई सेंट्रल (साप्ताहिक) विशेष किराये पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी को, गाड़ी संख्या. 09012 के रूप में नामित किया गया है और यह गाड़ी सुविधा विशेष के रूप में चलेगीI
यात्रियों से अनुरोध है उपरोक्त परिवर्तन पर ध्यान देंI