संरचना में अस्थायी रूप से वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है!!
यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त वातानुकूलित3 टियर डिब्बा अस्थायी रूप से निम्नांकित गाड़ियों को जोड़ा जायेगाI
1)गाड़ी संख्या 19260 भावनगर - कोचुवेलि एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3टियर डिब्बा दिनांक 15.01.2017, 22.01.2017 और 29.01.2017 को जोड़ा जायेगा।
2) गाड़ी संख्या 19259 कोचुवेलि - भावनगर एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3 टियर डिब्बा दिनांक 19.01.2017, 26.01.2017 और 02.02.2017 को जोड़ा जाएगा।
यह डिब्बा गाड़ी में जुड़ने के बाद गाड़ी के कुल 19 डिब्बे होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवा का लाभ उठाये I