कोंकण रेल्वे मार्ग पर गोवा एवं नागपुर के लिए वीक-एंड विशेष गाडियां

RUNNING OF SPECIAL TRAINS ON KONKAN RAILWAY ROUTE

गणतंत्र दिवस एवं लम्बे वीक-एंड छुट्टियों की दौरान अतिरिक्त भीड़-भाड को देखते हुए कोंकण रेलवे ने मध्य रेलवे के समन्वय से गोवा एवं नागपुर के लिए निम्नानुसार विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया है।

 

1. ट्रेन संख्या 01005 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगाव विशेष :

01005 विशेष गाड़ी दिनांक 25.1.2017 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे मडगाव पहुंचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम।

संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी

 

2. ट्रेन संख्या 01084 मडगाव - नागपुर विशेष :

01084 विशेष गाड़ी दिनांक 26.1.2017 को नागपुर से 10:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.45 बजे मडगाव पहुंचेगी।

ठहराव: थिविम, कुडाल, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलून, खेड, रोहा, पनवेल, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, अकोला, बड़नेरा, वर्धा।

संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी

 

3. ट्रेन संख्या 01083 नागपुर-मडगाव विशेष :

01083 विशेष गाड़ी दिनांक 26.1.2017 को नागपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.45 बजे मडगावं पहुंचेगी।

ठहराव: वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुण, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सावंतवाडी रोड, थिविम।

संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी

 

4. ट्रेन संख्या 01046मडगावं-मुंबई विशेष :

01046 विशेष गाड़ी दिनांक 27.1.2017 को मडगावं से 16.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव: थिविम, सावंतवाडी रोड, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलुण, खेड, रोहा, पनवेल, ठाणे, दादर

संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी

 

5. ट्रेन संख्या 01013/01014 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-करमाली- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष :

01013 विशेष गाड़ी दिनांक 29.1.2017 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.00 बजे करमाली पहुंचेगी। 01014 विशेष गाड़ी दिनांक 29.1.2017 को करमाली से 14.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल।

संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी

 

 

(एल के वर्मा)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer