कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियों का आरक्षण

BOOOKING FOR SPECIAL TRAINS ON KONKAN RAILWAY ROUTE

"कोंकण रेलवे मार्ग पर  विशेष गाड़ी  चलाने"  से सम्बंधित दिनांक 17/01/2017 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यह सूचित किया जाता है की  सप्ताहांत में  चलाई जानेवाली   निम्न विशेष गाड़ियों का आरक्षण दिनांक 20/01/2017 से इंटरनेट तथा   सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से उपलब्ध होगा।

1) गाड़ी संख्या  01084, मडगांव - नागपुर विशेष

2) गाड़ी संख्या 01046, मडगांव - मुंबई सीएसटी विशेष

3) गाड़ी संख्या 01014 करमाली-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष

 

यात्रियों से अनुरोध है कि इन  सेवाओं का लाभ उठायेI


                                                     

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer