विशेष किराये पर विशेष गाड़ी
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल के समन्वय से विशेष किराये पर मडगाँव और मुंबई सीएसटी के बीच विशेष गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है ।
1.गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव - मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी।
गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव- मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी यह गाड़ी सुबह10:40 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन में रात 22:45 बजे मुंबई सीएसटी को पहुंचेगीI यह गाड़ी दिनांक 22 जनवरी 2017 (रविवार) को चलाई जाएगीI
यह गाड़ी थिविम, सावंतवाडी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, राजापुर रोड, रत्नागिरी , संगमेश्वर रोड, चिपलुन, खेड़, माणगाँव, रोहा, पनवेल, ठाणे और दादर इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना : वातानुकूलित 3 टियर - 01 डिब्बा, शयनयान - 01 डिब्बा, सामान्य - 14 डिब्बे, एस एल आर - 02 डिब्बे इस गाड़ी में कुल 18 डिब्बे होंगेI
इन गाड़ियों का आरक्षण दिनांक 20/01/2017 से इंटरनेट तथा सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पी आर एस) की माध्यम से उपलब्ध होगा I
यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवा का लाभ उठाये I