कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण / तथा कुछ गाड़ियों की अंशतः समाप्ति

Cancellation / Short Termination of Trains

दक्षिणी रेलवे दिनांक 23 से 30 जनवरी 2017 तक (जोकात्ते और पेरंम्बुर  सेक्शन) दोगुना करने के लिए ऑपरेटिंग लाइन ब्लॉक का संचालन कर रहा हैI इसी वजह से कोंकण रेलवे के ठोकुर स्टेशन पर सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक दिनांक 26/01/2017 से दिनांक 29/01/2017 के दौरान नॉन -इंटरलॉक (एनआई) का काम किया जायेगा।

नॉन  इंटरलॉक के  काम करने के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों को प्रभावित किया जाएगा:

रद्दीकरण की जानेवाली गाड़िया:
1. गाड़ी संख्या 22635/22636  मंगलूरु जं -मडगाँव- मंगलूरु जं  इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 24-जनवरी-2017 26, 27 और 28 जनवरी 2017 को 3 दिनों के लिए रद्द कर दिया जाएगाI

संक्षिप्त समाप्ति:

1.  गाड़ी संख्या 56665 कासरगोड- बैन्दूर सवारी गाड़ी को मंगलुरू जं पर समाप्त कर दिया जाएगा और उसी गाड़ी को  दिनांक  27, 28 और 29 जनवरी 2017 (3 दिन) पर गाड़ी संख्या 56666 सवारी गाड़ी के रूप में  चलाया जायेगा।

2. गाड़ी संख्या 70105 मडगाँव-मंगलुरू जं डेमू  इस गाड़ी को सूरतकल  स्थानक  पर समाप्त कर दिया जाएगा और उसी गाड़ी को  दिनांक 27 और 28 जनवरी 2017 (2 दिन) पर सूरतकल से 70106 सवारी गाड़ी के रूप में  चलाया जायेगा। 

3. गाड़ी संख्या  16515 के यशवंतपुर-कारवार एक्सप्रेस  को  दिनांक 27/01/2017 मंगलूरु जं में समाप्त कर दिया जाएगा और मंगलूरु जं से 16516 कारवार-यशवंतपुर एक्सप्रेस को दिनांक 28/01/2017 के रूप में चलाया जायेगाI

विनियम:

1.  गाड़ी संख्या 22475 बीकानेर-कोयम्बटूर वातानुकूलित एक्सप्रेस को दिनांक 27/01/2017 को 45 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।  
2.  गाड़ी संख्या 16524 कारवार-बेंगलुरु इस गाड़ी को ठोकुर स्टेशन पर दिनांक 27/01/2017 को 45 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।

 

यात्रियों को अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा करने से पहले उपरोक्त बदलावों की ओर ध्यान दे।
                                                             

               

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer