विशेष किराये पर विशेष गाड़ी का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष किराए पर मडगाँव और चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
1.गाड़ी संख्या 06040 मडगाँव - चेन्नई सेंट्रल विशेष किराए पर विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 06040 मडगाँव - चेन्नई सेंट्रल यह विशेष किराए पर विशेष गाड़ी 25 जनवरी 2017 (बुधवार) को सुबह10:15 बजे मडगाँव से प्रस्थान करेगी यह गाड़ी अगले दिन सुबह 9.45 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह गाड़ी कारवार, कुमता, भटकल, मुकाम्बिका रोड, बैन्दूर, कुन्दापुरा , उडुपि, मुल्की, मंगलूरु जं, कण्णूर, कालीकट, षोरणूर जं, पालघाट,कोय्यम्बत्तूर ,तिरुप्पूर ,ईरोड, सेलम, जोलरपेटटै जं ,काटपाडी, अरक्कोणम और पेरंम्बुर इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना: वातानुकूलित 3 टीयर -1 डिब्बा , शयनयान -09 डिब्बे , सामान्य -06 डिब्बे , एसएलआर -02 डिब्बे इस गाड़ी को कुल 18 डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सेवाओं का लाभ उठायेI