कोंकण रेलवे के मार्ग पर विशेष गाड़ियां
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है !!
मध्य रेलवे के साथ समन्वय से गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिये विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:
1.गाड़ी संख्या 01001/01002 मुंबई सीएसटी सावंतवाडी रोड, मुंबई सीएसटी विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी संख्या 01001 यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी हर शुक्रवार को सुबह 11:55 बजे मुंबई सीएसटी से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी रात 23:00 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी 07/04/2017 से 02/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 01002 सावंतवाडी रोड से मुंबई सीएसटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी हर शनिवार को 12:00 बजे सावंतवाडी रोड से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी रात 22:45 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगीIयह गाड़ी 08/04/2017से 03/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी आसनयान-10 डिब्बे, सामान्य - 08 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे इस तरह कुल 20 डिब्बे होंगे।
2.गाड़ी संख्या 01045/01046 लोकमान्य तिलक (टी) सावंतवाडी रोड के लोकमान्य तिलक (टी) विशेष (साप्ताहिक):-
गाड़ी संख्या 01045यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी हर शनिवार सुबह 05:33 बजे लोकमान्य तिलक (ट.) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 16:00 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी 01/04/2017से 03/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 01046 सावंतवाडी रोड के लोकमान्य तिलक (टी) साप्ताहिक विशेष गाड़ी हर रविवार को सुबह 12:00 बजे सावंतवाडी रोड से प्रस्थान करेगी। और यह गाड़ी उसी दिन रात 23:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी। यह गाड़ी 02/04/2017 से 04/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी ठाणे,पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, सावर्डे ,संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलवड़े, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी आसनयान -10 डिब्बे ,सामान्य 08 डिब्बे, एसएलआर के 02 डिब्बे इस तरह कुल 20 डिब्बे होंगेI
3.गाड़ी संख्या 02005/02006 लोकमान्य तिलक (ट) करमाली लोकमान्य तिलक (ट) एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): -
गाड़ी संख्या 02005 लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली वातानुकूलित सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक) यह गाड़ी हर शुक्रवार को रात 01:10 बजे लोकमान्य तिलक (टी) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह11:00 बजे करमाली पहुंचेगी। यह गाड़ी 07/04/2017 से 02/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 02006 करमाली - लोकमान्य तिलक (टी) एसी सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक) यह गाडी हर शुक्रवार को दोपहर 14:00 बजे पर करमाली से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन रात 23:50 बजे लोकमान्य तिलक (टी) पहुंचेगी। यह गाड़ी 07/04/2017 to 02/06/2017 के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी ठाणे,पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कणकवली और कुडाल इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: इस गाड़ी में एलएचबी प्रथमश्रेणी वातनुकूलित - 01 डिब्बा ,एलएचबी द्वितीयश्रेणी वातनुकूलित 02 डिब्बे, एलएचबी तृतीयश्रेणी वातनुकूलित 08 डिब्बे, पैंट्री कार- 01, जेनरेटर कार एवं एसएलआर 02 डिब्बे इस तरह कुल 14 डिब्बे होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है इस सेवा का लाभ उठाये।