कोंकण रेलवे मार्ग पर सप्ताहांत गुड़ी पाड़वा / ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां

BOOKING OF WEEKEND GUDIPADWA / SUMMER SPECIAL TRAINS ON KONKAN RAILWAY ROUTE

ए) कोंकण रेलवे के मार्ग पर चलायी जानेवाली निम्नांकित विशेष गाड़ियों की बुकिंग 16/02/2017  से शुरू होगीI इस सेवा का लाभ इंटरनेट और स्थानकों पर उपलब्ध यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस)  के माध्यम से लिया जा सकेगाI
 
1. गाड़ी संख्या 02012   मडगांव - नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 01430   मडगांव - मुंबई – पुणे स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 01092   मडगांव - सीएसटीएम स्पेशल

बी) कोंकण रेलवे के मार्ग पर चलायी जानेवाली निम्नांकित विशेष गाड़ियों की बुकिंग 18/02/2017  से शुरू होगीI इस सेवा का लाभ इंटरनेट और स्थानकों पर उपलब्ध यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस)  के माध्यम से लिया जा सकेगाI

1. गाड़ी संख्या 01002   मडगांव - सावंतवाडी रोड स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 01046   सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसटी स्पेशल  
3. गाड़ी संख्या 02006   करमाली - लोकमान्य तिलक (टी) एसी सुपरफास्ट स्पेशल


यात्रियों से अनुरोध है की कृपया इस सेवा का लाभ उठाये I

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer