कोंकण रेलवे मार्ग पर वातानुकूलित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समन्वय से वातानुकूलित एक्सप्रेस विशेष (साप्ताहिक) गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया हैI विवरण निम्नानुसार हैं:-
गाड़ी संख्या 08297/08298 बिलासपुर - मडगाँव - बिलासपुर एसी एक्सप्रेस विशेष (साप्ताहिक):-
गाड़ी संख्या 08297 बिलासपुर - मडगाँव वातानुकूलित एक्सप्रेस विशेष (साप्ताहिक) यह गाड़ी हर रविवार रात 23:55 बजे बिलासपुर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 08:00 बजे मडगाँव पहुंचेगी। यह गाड़ी (02/04/2017 से 04/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 08298 मडगाँव - बिलासपुर वातानुकूलित एक्सप्रेस विशेष (साप्ताहिक) यह गाड़ी हर मंगलवार से सुबह 10:00 बजे मडगाँव से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन शाम 18:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी (04/04/2017 से 06/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: यह गाड़ी मे प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 05 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 08 डिब्बे, पैंट्री कार 01, एसएलआर - 02 डिब्बे, कुल 17 डिब्बे होगे I यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवा का लाभ उठायेI