होली तथा ग्रीष्मकालीन अवसर में कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियां
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
होली तथा ग्रीष्मकालीन अवसर में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के समन्वय से जबलपुर - कोयम्बटूर - जबलपुर के बीच सुपरफास्ट विशेष गाड़ी सप्ताह में एक बार चलाई जाएगीI तथा तिरुनेलवेली - गांधीधाम के बीच पश्चिम रेलवे के समन्वय से विशेष किराये पर विशेष गाड़ी सप्ताह में एक बार चलाने का निर्णय लिया गया हैI
विवरण निम्नानुसार हैं:-
1. गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर - कोयम्बटूर - जबलपुर सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक):-
गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर - कोयम्बटूर सुपरफास्ट यह विशेष गाड़ी सप्ताह में हर शनिवार को 11:00 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगीI यह गाड़ी(11/03/2017 से 03/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर - जबलपुर सुपरफास्ट यह विशेष गाड़ी सप्ताह में हर सोमवार को शाम 19:00 बजे कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगीI यह गाड़ी तीसरे दिन सुबह 10:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी (13/03/2017 से 05/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, इगतपुरी, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमटा, मूकाम्बिका रोड, बैन्दूर, उडुपि, मुल्की, मंगलूरु जं., कासरगोड, कांजनगाड़, पय्यन्नूर, कण्णूर, तलश्शेरी, वडकरा, कोषिक्कोड, तिरूर, षोरणूर जं. और पालघाट इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना: इस गाड़ी में कम्पोजिट कोच (वातानुकूलित 3 टीयर, वातानुकूलित 2 टीयर) - 01 डिब्बा, वातानुकूलित 3 टीयर- 01 डिब्बा, शयनयान - 10 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे इस तरह कुल 18 डिब्बे होंगेI
2. गाड़ी संख्या 09458/09457 गांधीधाम - तिरुनेलवेली - गांधीधाम (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष गाड़ी:-
गाड़ी संख्या 09458 गांधीधाम - तिरुनेलवेली सप्ताह में विशेष किराये पर चलनेवाली यह विशेष गाड़ी हर सोमवार को दोपहर 13:50 बजे गांधीधाम से प्रस्थान करेगीI यह गाड़ी तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगीI यह गाड़ी (10/04/2017 से 05/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 09457 तिरुनेलवेली - गांधीधाम सप्ताह में विशेष किराये पर चलनेवाली यह विशेष गाड़ी हर गुरुवार को सुबह 07:45 बजे में तिरुनेलवेली से प्रस्थान करेगीI ट्रेन तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह गाड़ी (13/04/2017 से 08/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी सामाख्याली जं, भचाऊ, ध्रांगधरा, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमटा ,मूकाम्बिका रोड, बैन्दूर, उडुपि, मुल्की, मंगलुरू जं, कासरगोड, कन्नूर, कोषिक्कोड, तिरूर, षोरणूर जं, तृश्शूर, एर्नाकुलम, आलप्पुषा, कोल्लम जं, त्रिवेन्द्रम, नागरकोविल टाउन और वल्लियूर इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना: इस गाड़ी में वातानुकूलित 2 टियर - 01 डिब्बा, वातानुकूलित 3 टियर - 05 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, सामान्य 02 डिब्बे, एसएलआर 02 डिब्बे कुल 16 डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है के इस सेवा का लाभ उठाये ।