माननीय रेल राज्य मंत्री, श्री राजेन गोहांई जी का कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेलापुर, नवी मुंबई कार्यालय का दौरा।
माननीय रेल राज्य मंत्री, श्री राजेन गोहांई जी ने कोंकण रेलवे के कार्यनिष्पादन की समीक्षा करने के लिए दिनांक 06.03.2017 को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेलापुर, नवी मुंबई कार्यालय का दौरा किया।
माननीय मंत्री जी द्वारा कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता, निदेशकों और विभाग प्रमुखों के साथ कोंकण रेलवे के कार्यनिष्पादन की समीक्षा करने के लिए बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कोंकण क्षेत्र के सामाजिक,आर्थिक विकास के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी की भविष्य-दृष्टि और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा गाड़ी परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख-सुविधाएं, समय पालन, वित्तीय प्रगति, कार्यरत परियोजनाओं की प्रगति अर्थात ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक, रोहा-वीर दोहरीकरण, कोंकण रेलवे मार्ग का विद्युतीकरण,कोंकण रेलवे मार्ग के साथ पोर्ट तथा दूरदराज इलाकों की कनेक्टिविटी और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कोंकण क्षेत्र जैसे महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल के विकास तथा उन्नति के लिए उनके द्वारा कोंकण रेलवे की भावी योजनाएँ, प्रक्रियाधीन परियोजनाएं तथा उसके लिए वित्तीय व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यनिष्पादन पर संतोष व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय की ओर से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।