ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां

ADDITIONAL SUMMER SPECIAL TRAINS

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!  
 कोंकण रेल मार्ग पर मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं के बीच अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं:-
 गाड़ी संख्या  01065/01066 मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं.- मुंबई सीएसटी अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष
गाड़ी संख्या 01065 मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं. अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष, मुंबई सीएसटी से हर मंगलवार को दोपहर15:35 बजे मुंबई सीएसटी प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19:15 बजे एर्नाकुलम जं. पहुंचेगीI यह गाड़ी (18/04/2017 से 06/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI  
गाड़ी संख्या 01066 एर्नाकुलम जं. - मुंबई सीएसटी अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष, हर बुधवार को रात 23:00 बजे एर्नाकुलम जं से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन रात 00:40 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगीI यह गाड़ी (19/04/2017से07/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी दादर,ठाणे,पनवेल,रोहा,खेड,चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली,कुडाल,थिविम,मडगांव, कारवार, कुमठा, भटकल, मुकाम्बिका रोड,बैन्दूर, कुंदापुर, उडुपि,मुल्की,सुरतकल,मंगलूरुजं.,कासरगोड,कण्णूर,कोषिक्कोड, षोरणूर जं.और तृश्शूर इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना:- एलएचबी वातानुकूलित 3 टीयर- 05 डिब्बे , एलएचबी शयनयान -08डिब्बे,एलएचबी जेनरेटर कार सह एसएलआर-02डिब्बे कुल 15 डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठायेI

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer