ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
कोंकण रेल मार्ग पर मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं के बीच अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं:-
गाड़ी संख्या 01065/01066 मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं.- मुंबई सीएसटी अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष
गाड़ी संख्या 01065 मुंबई सीएसटी - एर्नाकुलम जं. अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष, मुंबई सीएसटी से हर मंगलवार को दोपहर15:35 बजे मुंबई सीएसटी प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19:15 बजे एर्नाकुलम जं. पहुंचेगीI यह गाड़ी (18/04/2017 से 06/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 01066 एर्नाकुलम जं. - मुंबई सीएसटी अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष, हर बुधवार को रात 23:00 बजे एर्नाकुलम जं से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन रात 00:40 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगीI यह गाड़ी (19/04/2017से07/06/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी दादर,ठाणे,पनवेल,रोहा,खेड,चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली,कुडाल,थिविम,मडगांव, कारवार, कुमठा, भटकल, मुकाम्बिका रोड,बैन्दूर, कुंदापुर, उडुपि,मुल्की,सुरतकल,मंगलूरुजं.,कासरगोड,कण्णूर,कोषिक्कोड, षोरणूर जं.और तृश्शूर इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना:- एलएचबी वातानुकूलित 3 टीयर- 05 डिब्बे , एलएचबी शयनयान -08डिब्बे,एलएचबी जेनरेटर कार सह एसएलआर-02डिब्बे कुल 15 डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठायेI