माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा दिनांक 16.04.2017 को 10:00 बजे सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशन पर लाइफलाइन एक्सप्रेस का उद्घाटन

Inauguration of Lifeline Express at Sindhudurg station on 16/04/2017 by Hon'ble MR Shri Suresh Prabhu

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिनांक 16.04.2017 को 10:00 बजे सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशन पर रखे लाइफलाइन एक्सप्रेस नामक चलते-फिरते अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित लाइफलाइन एक्सप्रेस या जीवन रेखा एक्सप्रेस विश्व की पहली अस्पताल ट्रेन है। लाइफलाइन एक्सप्रेस की शुरूआत अक्षम वयस्कों और बच्चों के लिए निवारक और उपचारात्मक व्यवधानों हेतु तत्काल निदान, सामान्य और उन्नत शल्य चिकित्सा उपचार को दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए की गई थी, जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं; इसका उपयोग भारतीय रेलवे नेटवर्क से किया गया जो विश्व में सबसे बड़ा है। इसे भारतीय रेल और स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया था। इसने भारत के गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए 25 वर्ष की सेवा पूर्ण की है।


इस ट्रेन में 7 कोच हैं और इनमें दृष्टिहीनों को दृष्टि, पोलियो से पीड़ित लोगों को गतिशीलता, बहरों को श्रवण शक्ति और दंत चिकित्सा के अलावा कटे होठों से प्रभावित लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने, मिर्गी उपचार और कैंसर सेवाओं इत्यादि के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। जरूरतमंद लोगों के लिए यह सेवा सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशन पर दिनांक 16.04.2017 से 18.04.2017 तक उपलब्ध होगी।


कोंकण रेलवे सभी जरूरतमंद लोगों तक इस सूचना का प्रसार करने के लिए सर्वजनों को अपील करती है जिससे कि वे इस सेवा का लाभ उठा सकें।

 

L. K. Verma
Chief Public Relations Officer