ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी को विशेष सुविधा गाड़ी के रूप मे चलाई जाएगी
दक्षिण रेलवे द्वारा विशेष किराये पर चलाई जानेवाली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों को पुनः क्रमांकित किया और उन गाड़ियों को सुविधा विशेष गाड़ियों के रूप में चलाई जाने का निर्णय लिया गया है ।
विवरण निम्नानुसार हैं: -
गाड़ी संख्या 09457 तिरुनेलवेली - गांधीधाम यह गाड़ी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी के तौर पर चलाई जाएगीI इस गाड़ी की संख्या 82913 तिरुनेलवेली - गांधीधाम सुविधा विशेष गाड़ी होगीI यह गाड़ी (04/05/2017 को, 11/05/2017, 18/05/2017, 25/05/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 01066 एरणाकुलम - मुंबई सीएसटी यह गाड़ी विशेष किराये पर ग्रीष्मकालिन विशेष गाड़ी के तौर पर चलाई जाएगी। इस गाड़ी की संख्या 82166 एरणाकुलम - मुंबई सीएसटी सुविधा विशेष गाड़ी होगीI यह गाड़ी (10/05/2017 को, 17/05/2017, 24/05/2017, 31/05/2017)के दौरान चलाई जाएगीI
यात्रियों से अनुरोध है उपरोक्त परिवर्तन पर ध्यान दें।