कोंकण रेलवे पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

Observance of Rashtriya Ekata Diwas on Konkan Railway

कोंकण रेलवे पर सरदार वल्लभभाई पटेलजी के जन्मदिन ( 31 अक्टूबर, 2017 ) के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिन्होंने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर  कोंकण रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर, कोंकण रेलवे के  अधिकारीयों, कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी । इसके अलावा कोंकण रेल विहार, नेरुल में "एकता दौड़" ( रन फार युनिटी ) का भी आयोजन किया गया था।

 

Image removed.

L K Verma
Chief Public Relations Officer