गाड़ी संख्या 01119/01120 अजनी - मडगांव स्पेशल के संरचना में संशोधन

REVISION IN THE COMPOSITION OF TRAIN NO. 01119 / 01120 AJNI – MADGAO SPECIAL

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!
 
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे द्वारा तत्काल प्रभाव से गाड़ी संख्या     01119/01120 अजनी - मडगांव स्पेशल के संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -

वर्तमान संरचना: कुल 18 कोच = 2 टीयर एसी- 01 कोच, 3 टीयर एसी- 01 कोच, स्लीपर- 12 कोच, जनरल - 02 कोच, एसएलआर - 02

संशोधित संरचना: कुल 19 कोच = 2 टीयर एसी- 01 कोच, 3 टीयर एसी- 01 कोच, स्लीपर- 12 कोच, जनरल - 03 कोच, एसएलआर - 02

यात्री कृपया इस परिवर्तन की ओर ध्यान दें।

(L K Verma)
Chief Public Relations Officer