कोंकण रेलवे की तेजस ट्रेन के लिए फीडबैक सिस्टम

Feedback System of Konkan Railway for Tejas Train

मुंबई और करमली के बीच भारत की पहली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22119/22120) का प्रारंभ

माननीय रेल मंत्री जी ने दिनांक 22 मई, 2017 को कोंकण रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली सीएसटी मुंबई और करमली (गोवा) के बीच भारतीय रेलवे की पहली हाई स्पीड, वातानुकूलित तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

तेजस एक्सप्रेस, मुंबई और करमली के बीच  चलनेवाली (गैर- मॉनसून अवधि के दौरान सप्ताह में 5 दिन और मॉनसून अवधि के दौरान सप्ताह में 3 दिन)  एक आर्ट ट्रेन है, जिसमें ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट, वाई-फाई, सीसीटीवी, आग और धुएं का पता लगाने आदि की अल्ट्रा आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस गाड़ी से यात्रा करने के लिए यात्री बहुत उत्साहित हैं इसलिए उद्घाटन के बाद अधिकतर दिनों के लिए तेजस एक्सप्रेस पूरी तरह से बुक हो गई है।


कोंकण रेलवे ने अपनी वेबसाइट www.konkanrailway.com और कोंकण रेलवे मोबाइल ऐप के माध्यम से एक फीडबैक सिस्टम विकसित की है। जो यात्री, अपने अनुभव साझा करना / सुझाव देना चाहते हैं, वे इसका उपयोग कर सकते हैं।

 

L. K. Verma
Chief Public Relations Officer