गर्मी के दौरान गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर - कोइम्बटूर - जबलपुर विशेष गाड़ी का विस्तार

Extension of running Train No. 02198 / 02197 Jabalpur - Coimbatore- Jabalpur Special

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए   जबलपुर और कोयम्बटूर के बीच गाड़ी संख्या 02198/02197 को  चलाने का पश्चिम मध्य रेलवे दवारा  निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -

गाड़ी संख्या 02198 / 02197 जबलपुर - कोइम्बटूर-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी  (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर -  कोइम्बटूर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष  हर शनिवार को सुबह 11.00बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और यह गाडी तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगीIयह गाड़ी (08/07/2017 से 23/09/2017) के दौरान चलाई जाएगी ।
गाड़ी संख्या 02197 कोइम्बटूर - जबलपुर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष  सोमवार को श्याम 19:00 बजे कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन 12.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी (10/07/2017 से 25/09/2017) के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी  नरसिंहपुर, गदरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, इगतपुरी, पनवेल, रोहा, खेड ,चिपलून,रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमटा, मुकाम्बिका रोड, बैन्दूर उड़पि , मुल्की, मंगलुरू जं, कासारगोड, कान्हंगद, पय्यन्नूर, कण्णूर, तलश्शेरी, वडकरा, कोषिक्कोड, तिरूर , षोरणूर जं और पालघाट इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: (2 टीयर +3 टीयर)वातानुकूलित - 01 डिब्बा , 3 टीयर वातानुकूलित - 01 कोच, शयनयान  - 10 डिब्बे , सामान्य - 04 डिब्बे , एसएलआर - 02 डिब्बे कुल 18 डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है परिवर्तन पर ध्यान दे ।

(L K Verma)
Chief Public Relations Officer