ट्रेन नं . 22659/22660 कोचुवेली - देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पर पुनः बहाल करना
Diversion of Train No.22659 /22660 Kochuveli - Dehradun - Kochuveli Express
उत्तर रेलवे ने ट्रेन नंबर 22659 कोचुवेली - देहरादून एक्सप्रेस को 07/07/2017 को कोचुवेली से और ट्रेन नंबर 22660 देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस को 10/07/2017 को देहरादून से पुनः बहाल करने का फैसला किया है (जिन्हे पहले रद्द कर दिया गया था)। गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग पर हजरत निजामुद्दीन - टिळक ब्रिगेड - दिल्ली सहादरा जंक्शन - शामली - तपरी जंक्शन होते हुये चलाया जाएगा। विवरण नीचे दिए गए हैं:
यात्री कृपया उपरोक्त परिवर्तन पर ध्यान दे ।
Chief Public Relations Officer