कोंकण रेलवे पर " सायन्स एक्सप्रेस" प्रदर्शनी स्पेशल ट्रेन

Running of "Science Express" Exhibition Special train over Konkan Railway

रेल मंत्रालय ने विज्ञान और तकनीक मंत्रालय के सहयोग  से कोंकण रेलवे पर "सायन्स एक्सप्रेस" (एक प्रदर्शनी विशेष ट्रेन) चलाने का निर्णय लिया है।

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग  का "सायन्स एक्सप्रेस" (16 कोच एसी ट्रेन)   एक अभिनव मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी है।  विज्ञान और प्रौद्योगिकीके बारेमे में युवा लोगों मन मे दिलचस्पी  पैदा करने के उद्देश्य से  "सायन्स एक्सप्रेस" को 30 अक्टूबर 2007 को  शुरू किया गया था। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग  का यह एक  मेगा आउटरीच  कार्यक्रम है और विक्रम साराभाई कम्युनिटी सायन्स सेंटर (VASCSC). द्वारा इसे प्रबंधित किया जा रहा है।
यह प्रदर्शनी मडगाव स्टेशन पर 11/07/2017 से 13/07/2017 तक और रत्नागिरी स्टेशन पर  14/07/2017 से 17/07/2017 तक खुला रहेगा । प्रदर्शनी का समय 10:00 बजे से 17:00 बजे तक होगा।

निवेदन है की  इस सेवा का लाभ उठाए ।

 

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer