विज्ञान एक्सप्रेस प्रदर्शनी विशेष गाड़ी के कार्यक्रम में बदलाव
Change in the Schedule of Science Express Exhibition Special train
"विज्ञान एक्सप्रेस" ( विशेष गाड़ी) को दिनांक 14/07/2017 से 17/07/2017 तक रत्नागिरी स्थानक पर प्रदर्शन के लिए रखा जाना था। अब, "विज्ञान एक्सप्रेस" का कार्यक्रम बदलने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण नीचे दिए अनुसार है:
19 जुलाई 2017 से मुम्बई के इसके अगले कार्यक्रम में कोई बदलाव नही होगाI
कोंकण रेलवे सभी से अपील करती है की उपरोक्त परिवर्तनो पर ध्यान दे और इस सेवा का लाभ उठायेI
Chief Public Relations Officer