कोंकण रेलवे मार्ग पर अतिरिक्त गणपती के विशेष गाड़ियों का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गणपती महोत्सव -2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल - मडगाँव -मुंबई सेंट्रल के बीच विशेष गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 09007/09008 मुंबई सेंट्रल - मडगाँव - मुंबई सेंट्रल (द्वि-साप्ताहिक)) विशेष किराये पर विशेष गाड़ी :
गाड़ी संख्या 09007 मुंबई सेंट्रल- मडगाँव विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष गाड़ी सोमवार और बुधवार को दोपहर 12:45 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार सुबह 03:50 बजे मडगाँव पहुंचेगीI यह गाड़ी 23, 28 , और 30 अगस्त और 04 सितंबर 2017 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 09008 मडगाँव- मुंबई सेंट्रल विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष गाड़ी मंगलवार और गुरुवार को शाम 17:25 बजे मडगाँव से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन सुबह 9:05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगीI यह गाड़ी 22 , 24, 2 9 और 31 अगस्त और 05 सितंबर, 2017 के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलून, सावर्डे, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड,रत्नागिरी, आडवली, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, झाराप, सावंतवाड़ी रोड, मडुरे , थिविम और करमाली इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना: इस गाड़ी में 2 टीयर वातानुकूलित - 03 डिब्बे, 3 टीयर वातानुकूलित - 05 डिब्बे, शयनयान - 05 डिब्बे , जनरेटर कार सह एसएलआरडी - 02 डिब्बे मे कुल 15 डिब्बे होंगेI
यात्रीयों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठायेI