गाड़ी संख्या 02182 भोपाल - मडगाँव सुपरफास्ट विशेष

Running of Train No. 02182 Bhopal - Madgaon superfast special

यात्रियों के लिए खुश खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए गाड़ी सं. 02182
भोपाल - मडगाँव सुपरफास्ट विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -    

गाड़ी सं.02182 भोपाल - मडगाँव सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (01 फेरा)

गाड़ी संख्या 02182 भोपाल - मडगाँव सुपरफास्ट विशेष, सोमवार को (दिनांक 24/07/2017 को )18:20 बजे भोपाल से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन 18:30 बजे मडगाँव पहुंचेगी।

यह गाड़ी होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी ।

संरचना: स्लीपर - 12कोच, एस.एल.आर - 02 कोच।  

कृपया यात्री उक्त सेवा का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer