वास्को-द-गामा - वेलांकन्नी - वास्को-द-गामा के बीच विशेष किराये पर विशेष गाड़ी
अवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ के मेले के दौरान भक्तों के लिए अच्छी खबर !!
अवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ , वेलांकन्नी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 07317 / 07318 वास्को-द-गामा- वेलांकन्नी - वास्को- द-गामा विशेष किराये पर विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 07317 / 07318 वास्को-द-गामा - वेलांकन्नी - वास्को-द-गामा विशेष किराये पर विशेष गाड़ी:
गाड़ी संख्या 07317 विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह गाड़ी बुधवार को सुबह 11:20 बजे वास्को-दा-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर13.00 बजे वेलांकन्नी पहुंचेगीI यह गाड़ी 06/09/2017 को चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 07318 विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह गाड़ी शुक्रवार को रात 23:45 बजे वेलांकन्नी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23:45 बजे वास्को-दा-गामा पहुंचेगी।यह गाड़ी 08/09/2017 को चलाई जाएगीI
यह गाड़ी मडगांव, कारवार, कुमटा, होन्नावर, भटकल, कुन्दपुरा, उडुपी, मुल्की, सुरतकल, मंगलुरुजं, कण्णूर, तलश्शेरी, कोषिक्कोड, षोरणूर, पालक्काड, कोयम्बटूर, तिरुपूर, इरोड, करूर, त्रिचुरापल्ली, तंजावुर, तिरुवारुर और नागप्पट्टिनम आदी स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: 3 टीयर वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान-16 डिब्बे , एसएलआर - 02 डिब्बे कुल 20डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठायेI