गाड़ी सं.22653/22654 तिरुंवनंतपुरम सेंट्रल– हज.निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी की संरचना में संशोधन और 12284/12283 हज. निजामुद्दीन - एर्णाकुलम – हज.निजामुद्दीन "दुरंतो" एक्सप्रेस में कोच में वृद्धि
क)गाड़ी सं.22653/22654 तिरुंवनंतपुरम सेंट्रल – हज. निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन।
दक्षिण रेलवे ने गाड़ी सं. 22653/22654 तिरुंवनंतपुरम सेंट्रल – हज.निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस को संशोधित संरचना के साथ चलाने का फैसला किया है। विवरण निम्नानुसार है:
मौजूदा संरचना:
कुल = 18 कोच = 2 टीयर ए.सी. - 01 कोच, 3 टीयर ए.सी. - 01 कोच, स्लीपर - 07 कोच, जनरल - 06 कोच, एस.एल.आर. - 02 कोच।
संशोधित संरचना
कुल = 19 कोच: कंपोजिट (1 ए.सी.+ 2 टीयर ए.सी.) - 02 कोच, 3 टीयर ए.सी. - 01 कोच, स्लीपर - 07 कोच, जनरल - 06 कोच, एस.एल.आर. - 02 कोच
बदलाव निम्नलिखित दिनांक से लागू होगा :
दिनांक 05/08/2017 से एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
दिनांक 07/08/2017 से एक्सप्रेस हज.निजामुद्दीन
ख) 12284/12283 हज. निजामुद्दीन - एर्णाकुलम – हज. निजामुद्दीन "दुरंतो" एक्सप्रेस में कोच की वृद्धि।
उत्तर रेलवे ने गाड़ी सं.12284/12283 में अस्थायी आधार पर दो कोचों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
यात्री इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।