सावंतवाड़ी रोड से वेलांकन्नी त्योहार के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना
अवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ, वेलांकन्नी के तीर्थयात्रियों की मांग पर सावंतवाड़ी रोड से वेलांकन्नी तक विशेष गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है । इसका विवरण निम्नानुसार है :
I.गाड़ी सं.00107/00108 सावंतवाडी रोड-वेलांकन्नी-सावंतवाडी रोड विशेष किराए पर विशेष गाड़ी :
गाड़ी संख्या 00107 सावंतवाडी रोड-मडगांव जं.-वेलांकन्नी विशेष किराए पर चलाई जानेवाली 03 डिब्बों की विशेष गाड़ी सावंतवाडी रोड से रविवार को सुबह 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 13.00 बजे वेलांकन्नी पहुंचेगी । गाड़ी सं. 00107 सावंतवाडी रोड-मडगांव जं इस गाड़ी के 03 डिब्बों को मडगांव जं. पर गाड़ी सं. 07315 वास्को-द-गामा--वेलांकन्नी के साथ जोड़ा जाएगा । यह गाड़ी दिनांक 27/08/2017 और 03/09/2017 को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या.00108 वेलांकन्नी-मडगांव जं.-सावंतवाडी रोड विशेष किराए पर चलाई जानेवाली 03 डिब्बों की विशेष गाड़ी वेलांकन्नी से सोमवार रात 20.15 बजे प्रस्थान करेगी जिन्हे गाड़ी संख्या 07316 वेलांकन्नी वास्को-द-गामा के साथ जोड़ा जायेगा I इन 03 डिब्बों कों मडगांव जं. स्थानक पर अलग किया जाएगा। गाड़ी सं.00108 वेलांकन्नी-मडगांव जं.यह गाड़ी अगले दिन रात 22.25 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 28/08/2017 और 04/09/2017 को चलाई जाएगी।
II. गाड़ी सं.00109 / 001110 सावंतवाडी रोड- वेलांकन्नी-सावंतवाडी रोड विशेष किराए पर विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 00109 सावंतवाडी रोड-मडगांव जं.- वेलांकन्नी विशेष किराए पर चलाई जानेवाली 03 डिब्बों की विशेष गाड़ी सावंतवाड़ी रोड से बुधवार सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर13.00 बजे वेलांकन्नी पहुंचेगी। गाड़ी सं. 00109 के 03डिब्बों को मडगाव जं पर गाड़ी सं. 07317 वास्को-द-गामा- वेलांकन्नी के साथ जोड़ा जाएगा। यह गाड़ी दिनांक 06/09/2017 बुधवार को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 00110 वेलांकन्नी -मडगांव जं.- सावंतवाडी रोड विशेष गाड़ी विशेष किराए पर चलाई जानेवाली 03 डिब्बों की विशेष गाड़ी वेलांकन्नी से शुक्रवार रात 23.45 बजे प्रस्थान करेगी गाड़ी सं.07318 वेलांकन्नी -वास्को-द-गामा के साथ जोड़ा जायेगाI इन 03 डिब्बों कों मडगांव जं. पर अलग किया जाएगा। यह गाड़ी अगले दिन रात 00.40 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 08/09/2017 इस गाड़ी को चलाई जाएगीI
यह गाड़ी थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, कुमटा, होन्नावर, भटकल, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की, सुरतकल, मंगलुरु जं., कण्णूर, तलश्शेरी ,कोषिक्कोड ,षोरणूर ,पालक्कड, कोयंबटुर, तिरुपुर, ईरोड, करुर, तिरुच्चिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टीनम इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना- 3 टीयर वातानुकूलित -01 डिब्बा ,शयनयान-01डिब्बा,एस.एल.आर.-01 डिब्बा कुल 03 डिब्बे।
यात्रियों से अनुरोध है की इन सेवाओं का लाभ उठाए।