कोंकण रेलवे पर 'स्वतंत्रता दिवस' समारोह मनाया गया
"कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा "71 वॉ स्वतंत्रता दिवस" उत्साह तथा जोश के साथ कोंकण रेल विहार, नेरूल में मनाया गया। इस समारोह के अवसर पर कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को देश तथा संगठन के प्रगति में कठिन परिश्रम और समर्पित भाव से सहयोग देने के लिए कहा गया।"
कोंकण रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने एक नए भारत निर्माण के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ की स्मरणोत्सव पर प्रतिज्ञा ली गईं।
इसके अलावा श्री गुप्ता जी ने कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संकल्प सिध्दि के रुप में शपथ ली गई कि "हम विश्व स्तरीय भूपृष्ठीय परिवहन तथा बुनियादी सुविधा और समाधान प्रदाता कंपनी बनने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और अपने सभी ग्रहकों को सादर सेवा प्रदान करने में उत्कृष्टता हासिल करेंगे।"