दिनांक 16 से 31 अगस्त 2017 तक कोंकण रेल पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान
राष्ट्रीय परियोजना के तहत हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का एक सपना देखा है। इस सपने को पूरा करने के लिए रेलवे माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी की पहल और मार्गदर्शन के तहत कोंकण रेलवे, द्वारा 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इन अभियानों के एक हिस्से के रूप में, स्वच्छ परिसर पखवाड़ा का आयोजन 16 से 31 अगस्त, 2017 तक भारतीय रेलवे के साथ कोंकण रेलवे के नवी मुंबई, कॉर्पोरेट कार्यालय बेलापुर के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय में किया जा रहा है।
आज कोंकण रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष में स्वच्छता शपथ के साथ सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू कर दिया है ताकि वे अपने निवास स्थान के साथ-साथ उनके कार्य स्थल पर साफ सफाई सुनिश्चित कर सकें। इस स्वच्छता पखवाड़े अभियान के दौरान, रेलवे स्टेशनों की सफाई और रखरखाव के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों, चैरिटेबल संस्थाओं, यूनियनों और सभी कर्मचारियों द्वारा की सफाई अभियानों पर कार्यशालाएं शुरू की जाएंगी। विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता जागरूकता, सार्वजनिक और इन-हाउस स्वछता संवाद, स्वच्छ रेलवे स्टेशनों के साथ स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान, स्वच्छ आवासीय परिसर के साथ स्वच्छ निवास का समावेशन भी शामिल हैं, कोंकण रेलवे मार्ग के सभी स्टेशनों, उपहारगृह तथा गाड़ियों की रसोईयान में स्वच्छता के साथ स्वच्छ आहार तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ खानपान सेवा देना सुनिश्चित करना। इसके अलावा, स्टेशन परिसर, कार्यालय परिसर, रेलवे कॉलोनी ,स्वास्थ्य केंद्रों आदि में गुणवत्ता पूर्ण पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना। इस अभियान के एक भाग के रूप में, स्वच्छ प्रसाधन , शौचालय ब्लॉक की सफाई , कोचिंग डिपो, गाड़ियों और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई के साथ-साथ जल आपूर्ति निकासी का कार्य भी शामिल है। इन सभी गतिविधियों को व्यक्तिगत रूप से कोंकण रेलवे के अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों की निगरानी में , सभी कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से इस अभियान को बड़ी सफलता पूर्वक चलाया जायेगा।
आज कोंकण रेलवे द्वारा इस स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान को अतिउत्साह के साथ शुरू किया गया हैI इस अवसर पर श्री. अमिताभ बनर्जी, निदेशक वित्त नई मुंबई, बेलापुर द्वारा कोंकण रेलवे के कॉर्पोरेट कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वछता प्रतिज्ञा भी दिलाई गयी । क्षेत्रीय रेल प्रबंधकों द्वारा कोंकण रेल मार्ग पर इसी प्रकार की प्रतिज्ञा और गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्वच्छ भारत मिशन के पवित्र कार्य के लक्ष्य और उद्देश्यों को प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।