कोंकण रेलवे कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सेवा

COMMENDABLE SERVICE BY KONKAN RAILWAY STAFF

श्री सुधाकर गवस  गाड़ी सं. 22150 पुणे एर्णाकुलम एक्सप्रेस मे मुंबई से सावंतवाडी तक 24.08.2017 को यात्रा कर रहे थे। सावंतवाडी रोड स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बैग जिसमें गहनों तथा अन्य वस्तु जिसकी कीमत रू. 2,50,000 / - है वह दूसरे व्यक्ति के बैग के साथ बदल गई है।

उन्होंने तुरंत सावंतवाडी रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मडगांव आरपीएफ के श्री रंजीत मरांडी, आईपीएफ / मडगांव; श्री अनोश कुमार, एएसआईपीएफ / मडगांव और श्री गायकवाड से संपर्क किया। उन्होंने मडगांव स्टेशन पर गाड़ी से सामान का बैग कब्जे मे लिया और सुरक्षित रूप से श्री सुधाकर गवस को सौंप दिया।

श्री सुधाकर गवस ने कोंकण रेलवे कर्मचारियों की प्रशंसनीय सेवा की सराहना की।

कोंकण रेलवे हमेशा अपने यात्रियों का सेवा में तत्पर रहती है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer