कोंकण रेलवे मार्ग पर गाड़ियों की स्थिति
गाड़ी संख्या 12224 एर्नाकुलम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन की फ्रंट ट्राली सावंतवाड़ी रोड और ज़ाराप स्थानकों के बीच के किलो मीटर 360/4 के बीच महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में 15:04 बजे बेपटरी हो गई थी । जिसके परिणाम स्वरुप,
पुनर्निर्धारित रेलगाड़ियों की स्थिति निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 10112 मडगाँव- मुंबई सीएसएमटी दिनांक 26/10/2017 यह गाड़ी अपने निर्धारित प्रस्थान समय 16:45 बजे के बदले मडगाँव से 1 9 .15 बजे (यानी 02:30 बजे देरी से) रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर दिनांक 26/10/2017 यह गाड़ी अपने निर्धारित को दादर प्रस्थान 17:30 बजे के बदले सावंतवाड़ी रोड से 19.30 बजे (यानी 02:00 बजे देरी से) रवाना होगीI
गाड़ी संख्या 22116 करमाली - लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक26/10/2017 यह गाड़ी अपने निर्धारित प्रस्थान समय के 13:00 बजे के बदले शाम 19.00 बजे करमाली से (यानी 06:00 बजे देरी से) रवाना होगी।।
गाड़ीयों का विनियमन:
गाड़ी संख्या 01080 कोचुवेली - मुंबई के एसएसएमटी दिनांक 25/10/2017 को दोपहर 15.15 बजे से पेरनेम स्थानक पर विनियमित किया गया है।
गाड़ी संख्या 12051 दादर- दिनांक 26/10/2017 का मडगाँव नांदगांव स्थानक पर 15:08 बजे से नियंत्रित कि जाएगी ।