कोंकण रेलवे मार्ग पर गाड़ी सेवाएं पुनर्स्थापित करना

TRAIN SERVICES RESTORED ON KONKAN RAILWAY ROUTE

कोंकण रेलवे मार्ग पर यातायत  सेवा 19:20 बजे पुनर्स्थापितkar दी गयी है । गाड़ी सं.12224 को सफलतापूर्वक दुर्घटना खंड से गुजरा गया है । गाड़ी पटरी पर उतरने के कारण गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर विनियमित किया गया था, उनको एक-एक करके चलाने का कार्य शुरू  कर दिया गया है ।

कृपया यात्री गाड़ी में चढ़ने से पहले www.konkanrailway.com पर गाड़ियों की स्थिति की जांच करें।

किसी भी प्रकार के पूछताछ के लिए यात्री 022-27587939 पर कॉल कर सकते हैं।

जनता को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer