कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी (एक यात्रा)
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मनमाड - सावंतवाड़ी रोड के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या.01198 मनमाड - सावंतवाड़ी रोड (एक यात्रा):
गाड़ी संख्या 01198 मनमाड - सावंतवाड़ी रोड एक यात्रा विशेष गाड़ी दिनांक 11.11.2017 (शनिवार) को दोपहर16:15बजे मनमाड से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन सुबह 7:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
यह गाड़ी नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाडी, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: शयनयान -12 डिब्बे, एसएलआर -02 डिब्बे कुल 14 डिब्बेI
यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाएंI