कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी (एक यात्रा)

Running of Special Trains On Konkan Railway (One Trip)

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मनमाड - सावंतवाड़ी रोड के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी संख्या.01198 मनमाड - सावंतवाड़ी रोड (एक यात्रा):
गाड़ी संख्या 01198 मनमाड - सावंतवाड़ी रोड एक यात्रा विशेष गाड़ी दिनांक 11.11.2017 (शनिवार) को दोपहर16:15बजे मनमाड से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन सुबह 7:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
यह गाड़ी नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाडी, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल इन स्थानकों पर रुकेगी।

संरचना: शयनयान -12 डिब्बे, एसएलआर -02 डिब्बे कुल 14 डिब्बेI   

यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाएंI

L K Verma
Chief Public Relations Officer