कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी (एक यात्रा)

Running of Special Trains On Konkan Railway (One Way Special)

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए  मडगाव  - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर  के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी संख्या 00128 मडगाव - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर (एक यात्रा):
गाड़ी संख्या 00128 मडगाव - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक यात्रा विशेष गाड़ी दिनांक 21.11.2017 (मंगलवार) को शाम  19:40 बजे मडगाव  से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन शाम17:45बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगीI

यह गाड़ी करमाली, थिविम ,सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाडी रोड, राजापुर रोड रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, माणगाव, रोहा, पनवेल, कर्जत जं, लोनावला, पुणे जं,सातारा और मिरज जं इन स्थानकों पर रुकेगी।

संरचना: शयनयान -12 डिब्बे, (भोजनयान - 01 बंद स्थिति में ) एस एल आर -02 डिब्बे कुल 15 डिब्बेI   

 

यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाएंI

 

(L K Verma)
Chief Public Relations Officer