कोंकण रेलवे पर मनाया गया कौमी एकता सप्ताह

CELEBRATION OF QUAMI EKTA WEEK ON KONKAN RAILWAY

सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता, समग्र संस्कृति और राष्ट्रियता को बढ़ावा देने तथा मजबूत बनाने के लिए, कोंकण रेलवे पर 19 से 25 नवंबर, 2017 तक "कौमी एकता सप्ताह" (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) मनाया गया।

'कौमी एकता सप्ताह' का आयोजन, हमारे देश के उदार और धर्मनिरपेक्ष रूप के लिए संभावित खतरों का सामना करने हेतु हमारे देश की अंतर्निहित शक्ति को उजागर करने में मदद करता है और व्यापकता से यह सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को वृद्धिंगत करता है। यह आयोजन पुरानी परंपराओं और बहु-सांस्कृतिक तथा बहु-धार्मिक समाज में सहिष्णुता, सह-जीवन और बंधुत्व के मूल्यों में विश्वास प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है।

इसके एक भाग के रूप में, पूरे कोंकण रेल मार्ग पर एक सप्ताह की अवधि के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनका विवरण निम्नानुसार हैं:

Image removed.

कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इनमें सक्रिय रूप से भाग लेकर यह अभियान सफल बनाया।

(L K Verma)
Chief Public Relations Officer