कोंकण रेलवे और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लि. के बीच समझौता ज्ञापन

MoU BETWEEN KONKAN RAILWAY AND ENGINEERING PROJECTS (INDIA) LTD.

Image removed.

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (के.आर.सी.एल.) ने भारी उद्योग विभाग, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक पी.एस.यू., इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (ई.पी.आई.एल.) के साथ दिनांक 27.11.2017 को कोंकण रेलवे के कॉर्पोरेट कार्यालय, सी.बी.डी. बेलापुर, नवी मुंबई में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। भारत और विदेशों में बड़े बुनियादी कार्यों के निर्माण में दोनों केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की विशेषज्ञता और संसाधनों के संयोजन के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से यह एम.ओ.यू. दर्ज किया गया है।   

श्री अमिताभ बैनर्जी, निदेशक वित्त,कोंकण रेलवे और श्री वीनू गोपाल, निदेशक परियोजनाएं, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड द्वारा श्री राजेंद्र कुमार, निदेशक (रेलपथ एवं कार्य), कोंकण रेलवे और के.आर.सी.एल. तथा ई.पी.आई.एल. के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए।

                                                                                                                                                                          

L K Verma
Chief Public Relations Officer