कोंकण रेलवे ने मनाया तीसरा "संविधान दिवस"

Celebration of third "Constitution Day" on Konkan Railway

Image removed.

कोंकण रेलवे पर भारत के संविधान को स्वीकार करने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री.अमिताभ बैनर्जी, निदेशक (वित्त) के साथ श्री. राजेंद्र कुमार निदेशक (रेलपथ एवं कार्य), कोकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कॉर्पोरेट कार्यालय बेलापुर में संविधान की उद्देशिका का पठन किया ।

 

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)