कोंकण रेलवे और आई.आई.टी. बॉम्बे के बीच समझौता ज्ञापन
कोंकण रेलवे द्वारा मडगांव, गोवा में स्थापित जॉर्ज फर्नांडिस इंस्टीट्यूट ऑफ टनेल टेक्नोलॉजी (जी.एफ.आई.टी.टी.) को मजबूत करने हेतु कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई के बीच तकनीकी सहयोग के लिए श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड और प्रोफेसर डी.वी. खाखर, निदेशक, आई.आई.टी. बॉम्बे ने दि.19 दिसंबर, 2017 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
आई.आई.टी. बॉम्बे, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के लिए उच्च-गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने वाला विश्व में प्रसिद्ध एक संस्थान है, जो शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विज्ञान, इंजीनियरिंग, डिजाइन, प्रबंधन और मानविकी आदि विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान का कार्य भी करता है। कोंकण रेलवे, रेल मंत्रालय के अधीन एक पी.एस.यू. है, जो अभियांत्रिकी चमत्कार रूप में मान्यता प्राप्त स्वनिर्मित सुप्रसिद्ध रेलवे लाइन का परिचालन करती है। भारत में परिवहन सुरंगों के निर्माण और बड़ी बुनियादी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कोंकण रेलवे एक अग्रणी कॉर्पोरेशन है।
सहयोग के मुख्य उद्देश्य:
(i) जी.एफ.आई.टी.टी. को सुरंग और भूमिगत संरचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान प्रदान करने वाला एक विश्व स्तरीय प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना।
(ii) आई.आई.टी. बॉम्बे के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और सुरंग तथा भूमिगत स्थानों के लिए अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना।