शीतकाल और क्रिसमस के दौरान विशेष गाडियां चलाना
यात्रियों के लिए खुश खबर !!
शीतकाल और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ समन्वय से हज. निजामुद्दीन - मडगांव जंक्श.और यशवंतपुर – वास्को-द-गामा के बीच विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
1.गाड़ी संख्या 04420/04419 हज.निजामुद्दीन - मडगांव जं.-हज.निजामुद्दीन वातानुकूलित सुपर फास्ट विशेष:
गाड़ी संख्या 04420 हज.निजामुद्दीन-मडगांव जं. वातानुकूलित सुपर फास्ट विशेष यह गाड़ी हज.निजामुद्दीन से दोपहर 15:35 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन शाम 19.40 बजे मडगांव जं. पहुंचेगी। यह गाड़ी गुरुवार,21और 28 दिसंबर, 2017 को चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 04419मडगांव जं.-हज.निजामुद्दीन वातानुकूलित सुपर फास्ट विशेष यह गाड़ी मडगांव जं से सुबह10:40 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 16:55 बजे ह.निजामुद्दीन पहुंचेगी।यह गाड़ी शनिवार,23 और 30 दिसंबर, 2017 को चलाई जाएगीI
यह गाड़ी कोटा,रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 05डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 10 डिब्बे, जेनरेटर के साथ एसएलआर -02 डिब्बे कुल 17 डिब्बे
2.गाड़ी संख्या 82665/82666 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा -यशवंतपुर सुविधा विशेष:यह गाड़ी संख्या 82665 यशवंतपुर - वास्को-द-गामा सुविधा विशेष यह गाड़ी यशवंतपुर से रात 20:15 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन 11:15 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी। यह गाड़ी शुक्रवार, 29/12/2017 को चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 82666 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर सुविधा विशेष यह गाड़ी रात 20:45 बजे वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन 11:50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगीI यह गाड़ी मंगलवार, 02/01/2018 को चलाई जाएगीI
यह गाड़ी तुमकुर, अर्सिकेरे जं, बीरूर जं, दावणगेरे, हरिहर, हावेरि, हुबली, धारवाड , लोंडा, कैसल रॉक, कुलेम,संवेंद्रम और मडगांव जंक्शन इन स्थानकों पर रुकेगीI
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित01 डिब्बा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित03 डिब्बे द्वितीय श्रेणी शयनयान -10डिब्बे एसएलआर-02डिब्बे कुल16डिब्बे।
यात्रियों से अनुरोध है की इन सेवा का लाभ उठाएI