शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाना

RUNNING OF ADDITIONAL SPECIAL TRAINS DURING WINTER & CHRISTMAS

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!
 
शीतकालीन और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को  ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के साथ समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट) और मडगांव जं के बीच अतिरिक्त विशेष  गाड़ियां   चलाने का निर्णय लिया गया है।

 गाड़ी संख्या  01085/01086 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं लोकमान्य तिलक (ट) विशेष    
गाड़ी संख्या 01085 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं. यह गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट) से सुबह 05:33 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम  17:30 बजे  मडगांव जं. पहुंचेगी। यह गाड़ी  23, 25, 28 व 30 दिसंबर, 2017 तथा 1 और 4 जनवरी 2018 को चलाई जाएगी    
गाड़ी संख्या 01086 मडगांव जं - लोकमान्य तिलक (ट) यह गाड़ी मडगांव जं. से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी  दिन शाम 17:10 बजे  लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगीI यह गाड़ी    24, 26, 29 और 31 दिसंबर, 2017  तथा 2 और 5 जनवरी 2018 को चलाई जाएगी ।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली इन स्थानकों पर रुकेगी।

संरचना: द्वितीय श्रेणी वातनुकूलित 01 डिब्बा , तृतीय  श्रेणी  वातानुकूलित 11 डिब्बे ,द्वितीय श्रेणी  शयनयान  05 डिब्बे , जेनरेटर सह एसएलआर 02 डिब्बे  कुल 19 एलएचबी डिब्बे    

यात्रियों से अनुरोध है की इन सेवाओं का लाभ उठाएI
                                                      

L K Verma
Chief Public Relations Officer