होली उत्सव के दौरान विशेष गाड़ी चलाना -2018
यात्रियों के लिए खुश खबर !!!
होली उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे के समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट)- मडगांव-लोकमान्य तिलक (ट) के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । इससे संबंधित विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 01043 / 01044 लोकमान्य तिलक (ट) - मड़गांव- लोकमान्य तिलक (ट) विशेष :
गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव विशेष यह गाड़ी शनिवार दि. 03/03/2018 को रात 01:10 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन 12:30बजे मडगांव पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01044 मडगांव - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष यह गाड़ी रविवार दि. 04/03/2018 को दोपहर16:40 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन सुबह 04:10बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी ,कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल ,थिविम और करमाली इन स्थानकों पर रुकेगी ।
संरचना : तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे , सामान्य - 06 डिब्बे , एसएलआर - 02 डिब्बे कुल 23 डिब्बे ।
यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं I