कोंकण रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सैनिटरी वेडिंग मशीनों की स्थापना

Installation of Sanitary Napkin Vending Machines on various Railway stations over Konkan Railway

कोंकण रेलवे पर यात्रा करने वाली महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, कोंकण रेलवे ने रत्नागिरी, मडगांव और उडुपि रेलवे स्टेशनों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की हैं।                                                  

"जेनेक्स्ट" नाम की सेल्फ सर्विस सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की क्षमता 25 मेन्स्ट्रुएशन पैड है। इस मशीन द्वारा केवल 5 रुपये के सिक्के से तुरंत सैनिटरी नैपकिन को उपलब्ध कराया जाता है। महिला यात्रियों की सुविधा के लिए सैनिटरी नैपकिन को आसानी से उपलब्ध करने के लिए उपर्युक्त स्टेशनों पर महिला प्रतीक्षालय में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गयी हैं।

इस पहल के प्रथम चरण में, दिनांक 8 मार्च 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, कोंकण  रेलवे के रत्नागिरी, मडगांव और उडुपि स्टेशनों पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया है। यह कोंकण रेलवे दवारा महिलाओं के मेन्स्ट्रुअल हेल्थ और स्वच्छता के लिए की गई एक बड़ी पहल है । यह मशीन केवल 5 रुपए के सिक्के को स्वीकार करते हुए सैनिटरी नैपकिन को उपलब्ध करती है।

मडगाँव स्टेशन पर आयोजित एक समारोह के दौरान मडगाँव नगर परिषद की अध्यक्षा डॉ. बबिता प्रभुदेसाई दवारा महिला प्रतीक्षालय में स्थापित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया । श्रीमती अन्नू यादव डेप्युटी कमांडेंट, भारतीय तटरक्षक बल, दवारा रत्नागिरी स्टेशन पर और श्रीमती नयना गणेश, बीजेपी महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष द्वारा, उडुपि रेलवे स्टेशन पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया I

कोंकण रेलवे ने इस सुविधा का प्रारंभ करते हुए महिला यात्रियों के लिए आरामदायक और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कदम बढ़ाया है।                       

 

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer