गाड़ी संख्या 22119/22120 तेजस एक्सप्रेस को चिपलूण स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज

Additional Stoppage to Train No. 22119 / 22120 Tejas Express at Chiplun Station

यात्रियों के लिए खुश खबर !! गाड़ी संख्या 22119 / 22120  मुंबई सीएसएमटी -करमली - मुंबई सीएसएमटी “ तेजस एक्सप्रेस ” को दिनांक 20/03/2018 से (सप्ताह  में पांच दिन ) चिपलूण स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है ।
इससे संबंधित विवरण निम्नानुसार हैं :

गाड़ी संख्या  22119 / 22120 मुंबई सीएसएमटी - करमली - मुंबई सीएसएमटी “ तेजस एक्सप्रेस  ”

Image removed.

यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं I      

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)