मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन

Inauguration of Multi Modal Logistic Park at Balli

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, संजय गुप्ता और कंटेनर कॉर्पोरेशन के निदेशक, पी. के. अग्रवाल द्वारा दिनांक 28.03.2018 को कोंकण रेलवे मार्ग पर, गोवा राज्य में मडगाँव के पास बाल्ली स्टेशन पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन किया गया। कोंकण रेलवे और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) के बीच संपन्न समझौता ज्ञापन के अनुसार 43 करोड़ रुपये के निवेश पर इस पार्क का निर्माण किया गया। यह पार्क, शुरू में, घरेलू यातायात का संचालन करेगा ।

भविष्य में यातायात वृद्धि की संभावना को देखते हुए, यह सुविधा 81,300 वर्ग मीटर क्षेत्र पर उपलब्ध कराई गई है। यह लॉजिस्टिक्स पार्क, घरेलू और एक्जिम कंटेनर यातायात दोनों के संचालन करने में सक्षम होगा। यहाँ से, कंटेनर यातायात के अलावा, ओपन और क्लोस्ड दोनों तरह के वैगनों द्वारा माल परिवहन किया जा सकता है। 5000 वर्ग मीटर कस्टम बॉन्ड वेयर हाउसिंग स्पेस भी तैयार की जा रही है  जिससे भराई, पुनर्निर्माण आदि मूल्य वर्धित सेवाएं उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।

जेएनपीटी बंदरगाह,मुंबई और गोवा के बीच की दूरी लगभग 650 किलोमीटर है, वर्तमान में गोवा से  कंटेनर निकल कर सड़क मार्ग से जेएनपीटी तक पहुंचने के लिए करीब 30-40 घंटे लगते हैं। बाली में कंटेनर डिपो का कार्य पूरा करने के बाद, कंटेनर 16 से 18 घंटे के अंदर जेएनपीटी तक पहुंच सकते हैं, इससे समय की बचत, परिवहन लागत में कमी, सड़क पर भीड़ कम होने और महत्वपूर्ण फायदा यानि ईंधन की बचत के साथ पर्यावरण प्रदूषण कम करने में भी मदद होगी।

कोंकण रेलवे के साथ भागीदारी में कॉनकोर द्वारा अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने से, गोवा राज्य में व्यापार और उद्योग दोनों को काफी आर्थिक लाभ होगा। अपने परिचालन के पहले वर्ष से ही, यह सुविधा कोंकण रेलवे के लिए अतिरिक्त राजस्व का स्रोत बनने के लिए उपयुक्त साबित होगी।

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)