कोंकण रेलवे मार्ग का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण
रेलवे संरक्षा आयुक्त / सेंट्रल सर्किल श्री अरविंद कुमार जैन के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता,निदेशकों और संबंधित विभागों के प्रमुखों द्वारा 12 और13अप्रैल,2018 को कोंकण रेलवे मार्ग का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने 12 अप्रैल को रोहा- मडगांव सेक्शन में नातुवड़ी सुरंग, बिजघर कटिंग, करंजाडी स्टेशन, लेवल क्रॉसिंग गेट, पांइट्स और क्रॉसिंग और पानवल वायाडक्ट का निरीक्षण किया।
कोंकण रेलवे कर्मचारियों ने रत्नागिरी में विभिन्न बचाव कौशल का प्रदर्शन किया, जिसकी काफी सराहना की गई ।
इसके अलावा 13 अप्रैल को मडगांव - सुरतकल सेक्शन में खादेम कटिंग, मुदगेरी सुरंग, ब्रिज, कारवार स्टेशन और लेवल क्रॉसिंग गेट का निरीक्षण किया गया।
कोंकण रेलवे द्वारा गाड़ी और यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बनाए गए संरक्षा मानकों पर रेलवे संरक्षा आयुक्त / सेंट्रल सर्किल ने संतोष व्यक्त किया ।